Advertisement

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अब भारतीय टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी बन सकते हैं

ईशान किशन और  सूर्यकुमार यादव का जलवा अब चलेगा



रोहित शर्मा अब t20 के बाद अब odi के भी कप्तान बन चुके है और रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में कप्तानी करेंगे 

ईशान और सूर्य बहुत प्रभावशाली खिलाड़ी है फिर भी दोनों खिलाड़ियों को विराट कोहली की कप्तानी में बहुत कम खेलने का मोका मिला है और जब भी दोनों को मौका मिला है दोनों बल्लेबाजों ने उसका जमकर फायदा उठाया है लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में इन दोनों बल्लेबाजों को ज्यादा परखा ही नहीं गया हैं

सूर्यकुमार ने अपनी t20 करियर की पहली बॉल पर ही छक्का मारा था 
बही ईशान किशन ने अपनी वन डे करियर कि पहली बॉल पर छक्का मारा था 
ईशान और सूर्यकुमार दोनों ने ही अपनी t20 करियर की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था 

रोहित शर्मा की कप्तानी में जरूर ये दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते है क्योंकि रोहित शर्मा इन दोनों बल्लेबाजों को काफी अच्छी तरह से जानते है और अगर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लगातर टीम में रखा गया तो ये दोनों बल्लेबाज जरूर काफी मैच भारत की झोली में डलवा सकते है 

अब बात करे ईशान किशन कि विकेटकीपिंग कि तो ईशान काफी तगड़ी विकेटकीपिंग करते है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ धोनी कि तरह ही विकेटकीपिंग करी थी बहुत जल्दी और जैसे जैसे ईशान को मौका मिलेगा ईशान अपनी विकेटकीपिंग में काफी सुधार कर सकते है और बल्लेबाजी में भी 
रोहित शर्मा को इन दोनों बल्लेबाजों मौका जरूर देने चाइए 

Post a Comment

0 Comments