रोहित शर्मा अपनी कप्तानी का जादू odi में भी चला सकते है?
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि भारतीय टीम 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जिसमें भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैच और 3 वन डे मैच और 4 t20 मैच खेलने है
विराट कोहली ने t20 se तो पहले ही कप्तानी छोड़ दी है
अब बड़ी खबर सामने आई है कि विराट कोहली ने odi से भी कप्तानी छोड़ दी है और साउथ अफ्रीका में t20 और odi मैचों में कप्तानी करते हुए विराट कोहली नजर नहीं आएंगे
रोहित शर्मा करेंगे दोनों फॉर्मेट में कप्तानी
जी हां t20 के बाद अब रोहित शर्मा odi के भी फुल टाइम कप्तान बन गए है रोहित शर्मा ने अपनी t20 फुल टाइम कप्तानी में पहली सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपनी कप्तानी में t20 में तीसरी बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया था
रोहित ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया था।
क्या रोहित शर्मा odi में भी अपनी कप्तानी का जादू चला सकते है
बेसे तो रोहित शर्मा t20 के काफी सफल कप्तान है लेकिन odi में t20 se 2.5 गुना ज्यादा ओवर होते है और odi में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता और रोहित शर्मा जिस तरह अपनी बल्लेबाजी में हिटमैन है अपनी कप्तानी में भी एक अच्छे कप्तान है रोहित शर्मा अपनी पहली बतौर कप्तान odi सीरीज में t20 की तरह ही बढ़िया करेंगे है
Odi का उपकप्तान कौन हो सकता है
t20 के उपकप्तान तो केएल राहुल बन गए हैं अब odi में भी केएल ही उपकप्तान बन सकते है अगर केएल राहुल नहीं बनते है तो ऋषभ पंत भी किसी से कम नहीं है ये उन्होंने आईपीएल में दिखाया है ऋषभ पंत भी उपकप्तानी के प्रबल दावेदार है
0 Comments