Advertisement

ईशान किशन या ऋषभ पंत कौन है खतरनाक खिलाड़ी आंकड़ों के अनुसार

 ईशान किशन या ऋषभ पंत कौन है खतरनाक खिलाड़ी आंकड़ों के अनुसार





भारतीय टीम के लिए वर्तमान में 2 प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है और दोनों ही आक्रमक बल्लेबाज है ऋषभ पंत और ईशान किशन
तो आज हम आपको बताएंगे कि दोनों में से आंकड़ों के अनुसार कोन खतरनाक बल्लेबाज ओर विकेटकीपर है 
बात करते दोनों के आईपीएल करियर की तो 

ऋषभ पंत ने 84 आईपीएल मैच खेले है और उन्होंने 2498 रन बनाए है इस दौरान उनका एवरेज 35.18 का रहा है और स्ट्राइक रेट123.12 का है और उन्होंने 1शतक तथा 15 अर्धशतक जड़े है और उनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन रहा है 
उन्होंने 225 चौके 113 छक्के लगाए है  
पंत ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाए है


अब बात करते हैं ईशान किशन के अब तक के आईपीएल करियर की तो 
ईशान किशन ने अब तक कुल 61 मैच खेले है और 1452 रन बनाए है इस दौरान इनका एवरेज 28.47 का रहा है और स्ट्राइक रेट 136.34 का है और ईशान किशन का हाईएस्ट स्कोर 99 रन रहा है ईशान किशन 9 अर्धशतक लगा चुके है आईपीएल में और इशन किशन ने 121 चौके तथा 74 छक्के लगा चुके है 
ईशान किशन ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए है 

अगर बात करे एवरेज की तो ऋषभ पंत का एवरेज ईशान किशन से काफी ज्यादा है 
लेकिन स्ट्राइक रेट में ईशान किशन ऋषभ पंत से काफी आगे है मतलब आईपीएल में पंत से ज्यादा आक्रमक ईशान किशन दिखते है 


अब बात करें अन्तर्राष्ट्रीय मैचों कि तो ईशान किशन ने अब तक odi और t20 मिलाकर कुल 7 मैच खेले है तो लेकिन उनमें ही उन्होंने काफी प्रभावित किया है बल्लेबाजी ओर विकेटकीपिंग दोनों से

दोनों ही बल्लेबाज काफी ज्यादा आक्रमक है और अगर दोनों बल्लेबाजों के मैचों में ज्यादा अंतर नहीं होता तो काफी आसान होता दोनों कि तुलना करना 

आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और नई खबर के साथ 
 

Post a Comment

0 Comments