Advertisement

About us

 




नमस्कार,

              हमारा नाम निशांत राघव और भवनेश राघव है, और हम दोनों भाई भाई हैं। यह हमारा प्लेटफार्म है, और हमारा उद्देश्य केवल इतना है, कि हम इस प्लेटफार्म पर आपको एकदम सच्ची खबर दिखा सकें, और एक बात मैं आपको बता दूं, कि हम दोनों ही अभी विद्यार्थी हैं। पर इसका मतलब यह कतई भी नहीं है, कि हमारे द्वारा लिखे गए, किसी भी आर्टिकल की सत्यता शुद्धता में कोई कमी होगी, वैसे तो आप जानते ही होंगे, कि हम अपने इस प्लेटफार्म पर किस तरह की खबरें प्रस्तुत करते हैं, लेकिन जो नहीं जानते मैं उन्हें बताना चाहता हूं, कि हम यहां पर क्रिकेट से जुड़ी खबरें ही प्रस्तुत करते हैं ,मतलब कि यह पूरा प्लेटफार्म क्रिकेट को ही समर्पित है।

और मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं, इस बात से कि किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले हम उस मैच को पूरा देखते हैं, जिसके बारे में हम आर्टिकल लिखना चाहते हैं, और फिर इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि हम उस आर्टिकल में जरूरी सबूत और तथ्य उपलब्ध करा दें, और फिर उसके बाद ही हम उस आर्टिकल को इस प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करते हैं, जहां से दुनिया का कोई भी व्यक्ति हमारे द्वारा किए गए मैच के विश्लेषण  को पढ़ सके,

जैसा कि मैंने आपको बताया, कि हम दो भाई हैं, और हमारा यह साझा प्लेटफार्म है, तो आपको दोनों के कामों के बारे में कुछ जानकारी होना आवश्यक है।

Nishant RAGHAV:-



मेरा नाम निशांत है,और मुझे क्रिकेट में बहुत अधिक दिलचस्पी है इसीलिए मैं वह प्रत्येक क्रिकेट मैच देखता हूं जो किसी भी भारतीय को देखना जरूरी होता है, कि और मैं आपको बता दूं कि मैं भी एक क्रिकेटर बनना चाहता हूं, तो इसीलिए क्रिकेट में दिलचस्पी हो ना मेरे लिए बिल्कुल सही है, ओर फिर मैं उस देखे हुए मैच का विश्लेषण करता हूं उसके बाद में एक आर्टिकल लिखने के लिए तथ्यों और सबूतों के साथ आंकड़ों को भी इकट्ठा करता हूं फिर मैं आर्टिकल लिखना शुरू करता हूं और उन्हें इस प्लेटफार्म पर आपके सामने प्रस्तुत करता हूं।

Bhuvnesh Raghav:-



मेरा नाम भुवनेश राघव है, और मैं निशांत का बड़ा भाई हूं पर फिर भी मैं इस प्लेटफार्म या कहूं ब्लॉक के लिए ज्यादा कुछ नहीं करता हूं, पर हां मैं निशांत की मदद करता हूं, क्योंकि मुझे टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है, तो तकनीक के बारे में जितना भी मुझे ज्ञान है, उसे ज्ञान के जरिए मैं अपने छोटे भाई की मदद करता हूं,  जिससे कि वह आप तक उच्च कोटि के आर्टिकल पहुंचा सके।


         हमारा मूल उद्देशय

अगर आप हमारे मूल उद्देश्य के बारे में जानना चाहते हैं, तो मैं आपको बताना चाहता हूं, कि हम जब कोई भी मैच देखते हैं, तो उसके बाद हमें सैकड़ों खबरें देखने को मिलती हैं, लेकिन उन सभी खबरों में या कहे आर्टिकल्स में कोई भी ज्यादा डिटेल्स और सत्यता से नहीं बताता है, और उन खबरों में से तथ्यों और आंकड़ों को काफी हद तक बाहर कर दिया जाता है, तो बस इसी समस्या का समाधान करने के लिए हमने यह प्लेटफार्म चालू किया है, जिसका नाम हमने trendXCricket रखा है, और आपको इस प्लेटफार्म पर किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मैच की मुख्य खबरें सत्यता सबूतों और आंकड़ों के साथ प्राप्त होती रहेंगी, मैं आपसे यह वादा कर सकता हूं, कि हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं रहेगा। और हां यदि आपको कुछ भी गलत लगता है, या कोई और दिक्कत होती है, हमारे प्लेटफार्म पर तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, आप हमें ईमेल भेज सकते हैं, आप हमें फेसबुक पर मैसेज कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर भी मैसेज कर सकते हैं, आप हमें टि्वटर पर भी अवगत करा सकते हैं, आप यह सब हमारे connect us नाम के पेज पर जाकर आसानी से कर सकते हैं, अगर आपको हमसे संपर्क करना है, तो connect us page का प्रयोग करें। और यदि आपको हमारे बारे में और कुछ अधिक जानना है, या कोई प्रश्न पूछना हो, तो भी आप उसी पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं, धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments