Who is king of ipl rohit or virat?
रोहित या विराट कौन है अब तक के आईपीएल का राजा
विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान में भारतीय टीम के लिए सबसे अहम दो खिलाड़ी है
लेकिन दोनों में से आईपीएल का राजा कौन है आंकड़ों के अनुसार
सबसे पहले बात करते है रोहित शर्मा की
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल के अब तक के करियर में 213 मैच खेल चुके है और उन्होंने 5611 रन बना दिए है और इस दौरान रोहित का एवरेज 31.7 का रहा है और 130.4 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए है रोहित शर्मा का आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर 109 रन रहा है रोहित शर्मा ने 1 शतक तथा 40अर्धशतक जड़ दिए है 491 चौके भी लगा दिए है
रोहित शर्मा ने 227 छक्के भी जड़ दिय है
रोहित शर्मा ने कुछ मैचों में बॉलिंग भी करी है और 15 विकेट भी ले लिए है
रोहित शर्मा ने अपनी बर्तमान टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही डेकन चार्जर्स कि तरफ से हेट ट्रिक भी ली थी।
अब बात करते है विराट कोहली की तो विराट कोहली आरसीबी कि तरफ खेलते है विराट कोहली ने अब तक 207 आईपीएल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 6283 रन बना दिए है 37.4 के अच्छे खासे एवरेज के साथ और और इस दौरान विराट का एवरेज129.95 का है और विराट कोहली ने आईपीएल में 5शतक भी जड़ दिए हैं 113 सर्वोच्च स्कोर रहा है विराट ने 42 अर्धशतक भी जड़ दिए हैं
कोहली ने 546चोके और 210 छक्के भी जड़ दिए हैं।
दोनों बल्लेबाजों ने लगभग बराबर मैच ही खेले है लेकिन फिर भी विराट के रोहित से काफी ज्यादा है ऐसा इसलिए है कि रोहित शर्मा एक ओपनर बल्लेबाज है और पारी के शुरुआत में बल्लेबाजी काफी कठिन होती है
एवरेज भी विराट का रोहित से ज्यादा है लेकिन स्ट्राइक रेट दोनों का बराबर है शतक भी विराट के ज्यादा है अर्धशतक भी विराट के ही ज्यादा है
छक्कों में रोहित आगे है
इन सब बातों को नजरअंदाज करते हैं तो रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 ट्रॉफी जीती है इसीलिए रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है
और विराट ने बतौर कप्तान एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है
आंकड़ों के अनुसार दोनों ही खिलाड़ी बराबर की टक्कर पर है
आपके अनुसार कौन है आईपीएल का राजा हमें कमेंट में जरूर बताए
0 Comments