Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने बनाया ख़तरनाक रिकार्ड

शार्दुल ठाकुर ने इतना ख़तरनाक रिकॉर्ड बनाया


आप सभी का स्वागत है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। बहुत ही रोमांचक अंदाज से

 आज हम आपको बताएंगे। कि भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी से वीरेंद्र सहवाग हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा।

एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ।
जब भारतीय टीम के ओपनर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे। तब लग रहा था कि पिच बल्लेबाजी के लिए नहीं है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। क्योंकि भारतीय टीम के तीसरे टेस्ट मैच की तरह लगातार विकेट गिरते रहे।

लेकिन जैसे ही शार्दुल ठाकुर आए ऐसा लग ही नहीं रहा था। कि वह उस ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस पर भारत के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। क्योंकि वह इतनी आसानी से शॉट लगा रहे थे लग रहा था। कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है क्योंकि उन्होंने बहुत आसानी से 3 छक्के जड़े कई चौके भी लगाए। 


शार्दुल ठाकुर ने तीसरे टेस्ट मैच में इन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा


दरअसल शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट मैच में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और उन्होंने अर्धशतक टेस्ट जैसी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि T20 की बल्लेबाजी से लगाया। क्योंकि उन्होंने मात्र 31 बोलों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया यह भारत की तरफ से तीसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है। 

ठाकुर साहब ने एम एस धोनी वीरेंद्र सहवाग कपिल देव हरभजन सिंह जैसे कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा अब शार्दुल ठाकुर से आगे कपिल देव ही हैं।

  • 8 Ms dhoni 34balls fifty
  • 7 Virendra sehwag 33balls fifty
  • 6 Harbhajan Singh 33balls fifty
  • 5 Kapil dev 33balls fifty
  • 4 Kapil dev 33balls fifty
  • 3 Virendra sehwag 32balls fifty
  • 2 Shardul thakur31balls fifty
  • 1 Kapil dev 30balls fifty

आज के लिए बस इतना ही मिलते है। किसी और खबर के साथ तब तक के लिए bye bye, jai hind


Post a Comment

0 Comments