Advertisement

भारतीय खिलाडियों द्वारा क्रिकेट में बनाए गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिनको कोई नहीं तोड़ सकता

भारतीय खिलाडियों के कुछ अटूट रिकॉर्ड?




आप सभी जानते है।  जितना क्रिकेट खेलने का जोश भारत में है। ऐसा किसी भी देश में नहीं है। इसीलिए भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है। और उन्होंने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड स्थापित करे है। को एक से खतरनाक एक है।

तो आज हम आपको बताएंगे। कि भारतीय खिलाडियों द्वारा बनाए गए खतरनाक विश्व रिकॉर्ड जिनको कोई विदेशी आसानी से नहीं तोड़ सकता।

  • 1____________________________________
सबसे पहला रिकॉर्ड है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन का। अजरूद्दीन ने टेस्ट क्रिकेट के पहले तीन मैचों में ही शतक ठोके थे ये रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज को तोड़ना बहुत मुश्किल है। उन्होंने तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे।


  • 2______________________________________
दूसरा रिकॉर्ड है। इंडिया के हिटमैन कहें जाने वाले रोहित शर्मा का 
दरअसल रोहित शर्मा ने odi क्रिकेट में एक मैच में ही 264 रन ठोक दिए थे। रोहित शर्मा ने ये कारनामा 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया था।  इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत जादा ही मुश्किल है। रोहित शर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने one day क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी लगाई है।

  • 3__________________________________
ये रिकॉर्ड भी इंडिया के ही विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का है जब  जब धोनी विकेट के पीछे होते है   तो कोई भी बल्लेबाज आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करता है। महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से 0.8 सेकेंड में ही स्टंपिंग कर दी थी। दुनिया के किसी भी विकेटकीपर के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी कठिन है।

  • 4______________________________________
ये रिकॉर्ड है। भारत के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर बापू नाड़कर्डी का दरअसल बापू ने साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21.5 मेडन ओवर डाले थे। इतने ज्यादा मेडन ओवर डालना वर्तमान में किसी भी गेंदबाज के लिए कठिन है। ये विश्व रिकॉर्ड भी कोई नहीं तोड़ सकता। 

  • 5_____________________________________
ये रिकॉर्ड है। भारत के रन मशीन कहे जाने विराट कोहली विराट कोहली ने काफी सारे रिकॉर्ड बना रखे है। लेकिन विराट कोहली का ये रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड है।दरअसल विराट ने अंतरराष्टरीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन पूरे किए है।विराट कोहली ने इतने रन बनाने के लिए बस 416 पारी खेली है। विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल है।

  • 6___________________________________
अब बात करते है। सबसे तगड़े विश्व रिकॉर्ड की तो 
ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर का है। 
सचिन तेदुलकर ने अन्तरराष्ट्रीय  क्रिकेट में 100 शतक लगाने का सबसे ख़तरनाक विश्व रिकॉर्ड है। जिसको कोई भी दुनिया का खतरनाक बल्लेबाज तोड़ नहीं सकता है। ये रिकॉर्ड के आस पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।


आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि कौन सा रिकॉर्ड नहीं टूट सकता है और कौन सा रिकॉर्ड टूट सकता है।

जय हिंद।
   


Post a Comment

0 Comments