रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतने रन बना सकते हैं जानकर हैरान हो जाओगे
(How many runs Rohit Sharma scored in all his life career?)
आप सभी का स्वागत है
रोहित शर्मा वर्तमान में पूरे विश्व में सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं क्योंकि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज 11000+ रन बनाए है और रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए सबसे अहम खिलाडियों में है चुने जाते है
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर one day सीरीज में लगभग जब जब भारतीय टीम ने 300+रन बनाए है रोहित शर्मा का योगदान अच्छा खासा रहा है
तो आज हम आपको बताएंगे कि रोहित शर्मा अपने पूरे अन्तरराष्ट्रीय करियर में कितने रन बना सकते है।
रोहित शर्मा ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर
में इतने रन बनाए हैं
फॉर्मेट मैच रन
_____________________________________________
- T20 119 3197
- Odi 227 9205
- Test 43 3047
Total मैच=> 389
Total रन=> 15449
रोहित शर्मा ने अब तक के करियर में 389 मैचों में 15449 रन बना दिए है इस दौरान इनका एवरेज 39.71 का रहा है
और रोहित शर्मा अब 34 साल के हो चुके है तो अब रोहित शर्मा लगभग 3,4 साल तक क्रिकेट खेल सकते है। 37,38 साल तक होने के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट से संन्यास ले सकते है क्योंकि फिर 38 साल के बाद क्रिकेट खेलना मुश्किल होता है
पिछले दो सालो में कोरॉना कि वजह से भारत में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया है और अगले 3 सालों तक लगातार मैच होते रहे तो रोहित शर्मा इतने रन बना सकते
अगर रोहित शर्मा ने अगले तीन सालों तक 80+मैच खेल लिए तो रोहित शर्मा लगभग 4,000के आसपास रन बना सकते है
रोहित शर्मा ने अब तक 2021 1400+रन बना दिए है अगर इससे 100_150-mines भी करदो तो रोहित शर्मा 2022 में 1200 रन तो बना ही सकते है
इस हिसाब से रोहित शर्मा अपने करियर में 19000के आसपास रन बना सकते है
आपके हिसाब से रोहित शर्मा कितने रन अपने करियर के end तक बना सकते है हमें कमेंट करके जरूर बताएं ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
जय हिंद
0 Comments