Advertisement

हार की वजह से इंगलैंड ने 5 बे टेस्ट मैच करी बेईमानी

हार की वजह से इंगलैंड ने 5 बे टेस्ट मैच में करी बेईमानी


आप सभी का स्वागत है,🙏🏼
चौथा टेस्ट मैच इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
क्योंकि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का जीतना तय माना जा रहा है, आंकड़ों के अनुसार, आइए एक नजर डालते हैं, आंकड़े पर

चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करी है, और इंग्लैंड के सामने 368 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य जीतने के लिए रखा है  आइए नजर डालते हैं, आंकड़े पर

बता दें, कि भारतीय टीम ने जब-जब विरोधी टीम को 340 रनों का या उससे ज्यादा का लक्ष्य विरोधी टीम को इस सामने रखा है तो भारतीय टीम को कभी भी हार नहीं मिली है, भारतीय टीम ने अब इंग्लैंड के सामने 340 से भी 28 29 रन ज्यादा का लक्ष्य दिया है तो आंकड़ों के अनुसार तो भारतीय टीम को आसानी से जीत मिल जानी चाहिए।
और इससे दिलचस्प बात तो यह है कि इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में मात्र एक बार 340 रनों को चेस किया है, 2019 में और उस समय इंग्लैंड की टीम में धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स थे, और उन्होंने टीम की तरफ से शतक लगाकर चौथी पारी में अपनी टीम को जीत दिलाई थी, इसमें बेन स्टोक्स तो खेल नहीं रहे हैं थोड़ी उनकी कमी जरूर खलेगी।


अब आंकड़ों के अनुसार तो भारतीय टीम की जीत पक्की है, लेकिन भारतीय टीम को इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से अब तक खेल चला है, पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है, तो भारतीय टीम को कसी हुई गेंदबाजी करनी चाहिए। अगर भारतीय टीम के गेंदबाज जो रूट को जल्द ही आउट कर देते हैं, तो भारतीय टीम की जीत काफी आसान हो सकती है। क्योंकि रूट के बिना इंग्लैंड की टीम आधी पड़ जाती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि पांचवे दिन भारतीय गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन दिखाएंगे क्या यह टेस्ट मैच ड्रॉ  होगा, क्या इस टेस्ट मैच को भारत जीतेगा क्या इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड जीत सकता है।

आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं, किसी और खबर  के साथ जय हिंद जय भारत।
और अपडेट्स के लिए आप हमें Facebook, twitter, और instagram पर फॉलो कर सकते हैं, जिससे आपको हमारे द्वारा कि जाने वाली posts की जानकारी सबसे पहले ही मिल जाए।
और अपडेट्स के लिए आप हमें Facebook, twitter, और instagram पर फॉलो कर सकते हैं, जिससे आपको हमारे द्वारा कि जाने वाली posts की जानकारी सबसे पहले ही मिल जाए।

Post a Comment

0 Comments