Advertisement

T20 विश्व कप में इन महान खिलाड़ियाें को नहीं दिया bcci ने स्थान

 T20 विश्व कप में इन महान खिलाड़ियाें को नहीं दिया bcci ने स्थान


आप सभी का स्वागत है,

जैसा की आप सभी को पता ही होगा, कि T20 वर्ल्ड कप 2021 में 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।


भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम का चयन कर लिया है।


15 सदस्य टीम में इन  महान खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो चौकाने वाले नाम है।


भारतीय टीम के स्टार ओपनर गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन को T20 वर्ल्ड कप 15 सदस्य टीम में मौका नहीं मिला है।15 सदस्य टीम में शिखर धवन का नाम कहीं नजर नहीं आ रहा है, यह बहुत हैरानी की बात है। कि शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं लिया गया है,

और जब कि शिखर धवन पिछले लंबे अरसे से तगड़ी फॉर्म में हैं। वह टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन किए और आईपीएल के पहले सत्र में भी दमदार प्रदर्शन किया है।

अब देखना यह होगा कि धवन को टीम में ना लेना कितना मुश्किल पड़ सकता है,


इसमें दूसरा सबसे चौंकाने वाला नाम है, भारतीय टीम के हुकुम के इक्के कहे जाने वाले युजवेंद्र  चहल का  T20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्य टीम में यूजी चहल को भी मौका नहीं मिला है। यह काफी चौंकाने वाला नाम है चहल जैसे खिलाड़ी को टीम में ना लेना काफी हैरानी की बात है क्योंकि T20 में तो चहल ऐसे स्पिनर हैं जब जब भारतीय टीम को विकेट की जरूरत पड़ती है वह टीम को विकेट निकाल कर देते हैं।

क्या भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप में चहल की कमी खलेगी यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।


भारत की 15 सदस्य टीम इस प्रकार है।


  • Virat Kohli     (कप्तान )
  • Rohit Sharma  (उप कप्तान)
  • Kl rahul          
  • Suryakumar yadav
  • Rishabh pant  (विकेट कीपर )
  • Ishan Kishan  (विकेट कीपर )
  • Hardik Pandya
  • Ravindra Jadeja
  • Rahul chahar
  • Ravichandran Ashwin
  • Axar patel
  • Varun Chakravarty
  • Jasprit bumrah
  • Mohammed Shami
  • Bhuvneshver Kumar

Post a Comment

1 Comments