भारतीय टीम की वह चार गलती जो t20 वर्ल्ड कप में नहीं होती तो शायद कहानी कुछ और होती
आप सभी का स्वागत है
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि इंडिया ने न्यूजीलैंड को t20me दूसरी बार क्लीन स्वीप किया है रोहित शर्मा की फूल टाइम कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली सीरीज जीती
जिससे हमें यह पता चला की टीम इंडिया ने t20world में ऐसी क्या गलती करदी जो टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई
#
थकान
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल वनी थकान यह सब आप ही जानते होंगे की भारतीय टीम जून से लगातार मैच खेल रही थी भारतीय टीम के लिए सभी खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले आईपीएल खेल कराई थी और आईपीएल से चार-पांच दिन पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी भारतीय टीम को नियमित रूप से आराम नहीं मिला जिसका असर T20 वर्ल्ड कप में साफ दिखा वही इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज में भारतीय टीम को लगभग 10 दिन आराम करने का समय मिला न्यूजीलैंड को मात्र 3 दिन का समय मिला जिससे न्यूजीलैंड की टीम भी थकी हुई दिख रही थी
##ashwin
भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने T20 वर्ल्ड कप के शुरू के दोनों मैचों में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया अगर अश्विन को मौका दिया जाता तो शायद भारतीय टीम कुछ कमाल कर पाती
###Rohit Sharma
भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने तीसरी सबसे बड़ी गलती यह करी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दुनिया के सबसे धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा है
####dew factor
भारतीय टीम की चौथी गलती यह थी कि भारतीय टीम ने अपने दोनों वार्म अप मैचों मैं पहले गेंदबाजी की अगर भारतीय टीम एक मैच में पहले बल्लेबाजी करती तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों को T20 वर्ल्ड कप के शुरू के दोनों मैचों में बल्लेबाजी करने में थोड़ी सहायता मिलती
अगर शायद यह चार काम T20 वर्ल्ड कप में ना होते तो शायद कहानी कुछ और ही होती
यह आप सभी को पता है कि जो हो गया उसको टाला नहीं जा सकता और जो होने वाला है उसका भी कोई पता नहीं है
आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और न खबर के साथ तब तक के लिए जय हिंद
0 Comments