विराट कोहली सचिन तेदुलकर के रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ देंगे
विराट कोहली अपने करियर में सचिन तेंदुलगर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते विराट कोहली ने अपने अब तक के करियर में 494 पारियों खेली है और उन्होंने रनों का तो अंबार लगा दिया है उन्होंने 23161 रन बना दिए है और इस दौरान वह पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7 बे नंबर पर है और पहले नंबर पर सचिन तेदुलकर है
तो आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के कोन से रिकॉर्ड को तोड़ सकते है
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से रनों और शतकों और छक्कों के मामले में काफी पीछे है और विराट कोहली ना तो सचिन तेदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड को तोड़ सकते है ना ही रनों के रिकॉर्ड है
क्योंकि सचिन तेंदुलगर के 100 शतक है और विराट कोहली के अभी मात्र 70 शतक है जिस हिसाब से विराट कोहली ने पिछले दो सालों में एक भी शतक नहीं लगाया है उस हिसाब से विराट कोहली सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे
सचिन तेंदुलकर रनों के मामलों में विराट से लगभग 10000 रन आगे है तो विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाएंगे
लेकिन विराट कोहली छक्कों के मामलों में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा पीछे नहीं है क्योंकि विराट कोहली ने अब तक के करियर में 238 छक्के लगा दिय है और सचिन के 264 छक्के है और विराट कोहली अभी लगभग अभी 3 साल तक क्रिकेट खेल सकते है तो विराट कोहली को अब सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 25 छक्के की जरूरत है अगर विराट सचिन के छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ देते है तो वह इन भारतीय महान खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकते है
____________________|
वीरेंद्र सहवाग ➡️ 243।
___________________
सौरभ गांगुली➡️ 247।
___________________
युवराज सिंह ➡️ 251।
___________________
आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और नई खबर के साथ
जय हिंद
0 Comments