Advertisement

जिनको लगता है। की रोहित को अब पुल शॉट नहीं खेलना चाहिए। उन्हें यह arctical जरूर पढ़ना चाहिए।

 आखिर क्यों आउट हो रहे है, रोहित शर्मा अपने फेवरट शॉट पर। जानने के लिए जरूर पड़े यह आर्टिकल।

स्वागत है आप सभी का 🙏🏼🙏🏼
पूरी दुनिया में कोई भी ऐसा क्रिकेट प्रेमी नहीं होगा जिसे पता ना हो कि रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने में कितने माहिर है अगर कोई गेंदबाज रोहित शर्मा को बाउंसर या शॉर्ट बॉल खेलता है तो रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हुए बिल्कुल भी नहीं कतराते और जब भी वह पुल शॉट मारते हैं तो ज्यादातर छक्का ही जाता है

रोहित शर्मा का पुल शॉट का कच्चा चिट्ठा


आपकी जानकारी के लिए बता दे की रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 375 बार पुल शॉट खेलते हुए 961 रन बनाए हैं शानदार बात तो यह है की पुल शॉट खेलते समय रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 274 . 6 का रहता है जो पुल शॉट खेलने वाले 42 बल्लेबाजों में सबसे श्रेष्ठ है
हालांकि पुल शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा 15 बार आउट हुए हैं और अब तक रोहित शर्मा ने अपने करियर में पुल शॉट से 24.6 प्रतिशत रन बनाए हैं

लेकिन आजकल रोहित शर्मा को पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए देखा जा रहा है
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है जहां उसको 5 टेस्ट मैच खेलने हैं जिनमें से दो टेस्ट मैच हो चुके हैं

पहले टेस्ट मैच में पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए रोहित शर्मा
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग कर रहे थे और दोनों ओपनरों ने 97 रन की साझेदारी कर ली थी दोनों ही ओपनर बढ़िया लय में दिख रहे तभी रॉबिंसन ने रोहित शर्मा को एक बाउंसर बॉल फेंकी जिस पर रोहित शर्मा पुल शॉट मार बैठे और बैकवर्ड प्वाइंट पर सेम करण के हाथों कैच आउट हो गए इस पारी में रोहित शर्मा ने 36 रन बनाए

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हुए आउट हो गए बता दें कि मार्क वुड ने अपने ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा को शॉर्ट पिच डाली और उस समय भारत का स्कोर 21 रन पर एक विकेट था उस समय भारत इंग्लैंड से 6 रन पीछे था और रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेलते हुए छक्का जड़कर रनों। को बराबर कर दिया मार्क बुड ने अपने ओवर की पांचवी गेंद भी रोहित शर्मा को बाउंसर फेंकी और रोहित शर्मा उसे खेलते खेलते रुक गए जिससे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट समझ गए कि रोहित शर्मा को जितनी भी शॉर्ट बॉल या बाउंसर बॉल फेंकी जाएंगी रोहित शर्मा पुल शॉट जरूर खेलेंगे तभी जो रूट में डीप स्क्वायर पर मोइन अली को लगा दिया मार्क वुड ने ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा को बाउंसर फेंकी और रोहित शर्मा उस पर पुल शॉट खेलते हुए आउट हो गए

पहले टेस्ट मैच में आउट होने के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि क्या वह अब पुल शॉट खेलना बंद कर देंगे तो उन्होंने करारा जवाब देकर कहा कि मैंने उस शॉट से बहुत रन बनाए हैं। और वह मेरा पसंदीदा शॉट है।  

और यह बिल्कुल सही भी है क्योंकि रोहित शर्मा ने पुल शॉट से इतने रन बनाए हैं तो एक दो बार आउट भी होंगे रोहित को पुल शॉट खेलना बंद नहीं करना चाहिए

Post a Comment

3 Comments

  1. Hello bro... Please send number punjab kings related topics

    ReplyDelete
    Replies
    1. Come on Facebook let's talk there
      https://www.facebook.com/TrendXcricket/

      Delete